Exclusive: एक अदद शौचालय को तरस रही ग्राम वासी, खेतो में जाने को मजबूर महिलाये व लड़कियां


सुधीर गुप्ता, कवरेज इंडिया शाहजहाँपुर।
जलालाबाद शाहजहाँपुर जलालाबाद तहसील के ब्लाक मदनापुर की ग्राम पंचायत दिउरा के मझरा बमेला,पैदापुर,लालपुर,और दिउरा आजादी को 70 साल बाद तक अब भी गांव की महिलाये खेतो में शौच जाने को मजबूर है मिडिया से बात करते हुए ग्रामीण महिलाओ ने कहा कई बार प्रधान से शौचालय के लिए कहा लेकिन कभी प्रधान कह देते है की अभी आये नही कभी कह देते है शौचालय आने वाले है लेकिन हम लोगो को खेतो में शौच जाना पड़ता है जिससे बलात्कार आदि की घटनाये होती थी  बताते चले केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को मुहीम है की कोई महिला खुले में शौच नही जानी चाहिए फिर भी यहाँ की महिलाओ को मजबूरन शौच के लिए खेत पर जाना पड़ता है।

इस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नही जाता ग्राम वासियो ने बताया की प्रधान ने अपात्रो को 20000 से लेकर 30000 रु तक लेकर आवास दिलवाये जो पात्र है वो आज भी एक अदद आवास के लिए तरस रहे है उन्हें आज भी छप्पर और पन्नी तन कर जीवन व्यतीत करना पड़ता है ग्राम लालपुर में एक आवास आवंटन किया गया जिसकी पहली क़िस्त आगयी जोकि प्रधान ने पूरी क़िस्त मांगी नही देने पर आधा पैसा ले लिया जब आवास बनने लगा

तो तीसरे दिन प्रधान ने आकर उस आवास को गिरवा दिया और बोला की ये ग्राम सभा की जमीन है जब( जिस बुजुर्ग महिला के नाम आवास हुआ ) ने कहा की हमारा परिवार इस जमीन पर लगभग 40 साल से रह रहा है तब ग्राम समाज की नही थी तप प्रधान ने कहा ज्यादा करोगी तो ये भी फिकवा देगे |

Post a Comment

Previous Post Next Post