कोरांव में अलाव का निरीक्षण करने बाइक पर पंहुचे तहसीलदार

फ़ोटो- लोगों के साथ अलाव का आनंद रहे तहसीलदार कोरांव

रोहित पाण्डेय/कवरेज इण्डिया कोरांव।
बड़ोखर। कोरांव बाजार में के चौक-चौराहों पर भीषण ठण्ड में अलाव जल रहे हैं अथवा नहीं, इसका निरीक्षण शनिवार शाम 6 बजे तहसीलदार कोरांव देवेंद्र यादव ने बाइक से घूमते हुए किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगहों पर अलाव जलता मिला एवं कई जगहों से अलाव नदारत मिला। जिस पर लोगों ने तहसीलदार से जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की जल्द ही अलाव की व्यवस्था की जायेगी। तहसीलदार ने अलाव जल रहे जगहों पर अलाव का भी आनंद लिया और लोगों ने तहसीलदार के इस कार्य की सराहना भी की।बता दें कि तहसीलदार कोरांव द्वारा गरीबो के हित में ऐसे कार्य किये गए हैं जिससे वे जल्द ही गरीबों के सबसे लोकप्रिय अफसर बन गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post