शाहजहांपुर में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे है जनता की सेहत से खिलबाड़


- शाहजहांपुर जिले में कई झोला छाप डॉक्टरों ने अपने क्लनिक खोल रखे है--

- स्वास्थय विभाग के रहमोकरम पर फल फूल रहा है। झोला छाप डॉक्टरों का  धंधा।
- मिर्जापुर / दो वर्ष  पूर्व  एक झोला छाप डॉक्टर से गलत इंजेक्शन लगने से एक वच्चे  हुई मौत।

सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया,शाहजहांपुर/जलालाबाद
क्षेत्र धियरिया, उवरीया बरूआ मुडियांखुर्द सिंकदरपुर अफगानान सिंकदरपुर कला ककराला बझेडा चौकीआजमपुर आदि गांव में ब कस्वा मिर्जापुर सहित जरियनपुर आलमगंज गुलरिया पृथ्वीपुर ढाई  पहाड़पुर वहरिया गाँव में  दर्जनों झोला छाप डॉक्टरों दुकाने खुली आसानी से देखी जा सकती  है। झोला छाप डॉक्टरों को जानकारी सर्दी जुकाम की भी नही है । लेकिन हाईड्रोशील का आप्रेशन भी कर देते है। कुछ  डॉक्टरों के यहाँ तो  वाकायदा अप्रेशन का भी धंधा होता है
बिमारी कैसी भी हो सभी का इलाज  जव तक करते रहते है जव तक  मरीज मरनासन्न नही हो जाता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post