कोराव ( इलाहाबाद) कोरांव तहसिल के खीरी थाना क्षेत्र जे लेडियारी बाजार में कुछ वर्षो पुर्व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुली की क्षेत्र के किसान गल्ला बिक्री करने लेडियारी मंडी आते है जिसकी आमदनी एवम एक भी कोराव लेडियारी में स्टेट बैंक न होंने से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुली लोगो मे एक नई उम्मीद जगी की बैंक की सम्पूर्ण सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना केसीसी, गोल्ड लोन, होम लोन , वाहन लोन, पर्सनल लोन , आदि कई लोन लेने का सुमहरा अवसर मिला कि अब क्षेत्र के लोग बैंक की मदद से रोजगार करके विकास करेगी जिसका कुछ दिन तक लोगो को फायदा भी मिला।बैंक में जाने वाले ग्रहकभी बैक के कर्मचारियो से खुश रहते थे ।लेकिन आज एक वर्ष से लगभग बैंक के नए शाखा प्रबंधक शुक्ल जी अजय कुमार कैशियर की कारनामो से ग्राहक ऊब गए है न तो एटीएम जारी कर रहे है , जो लोग चेक लगा देते है उसको क्लीयरेंस के लिए नजी भेजते जब कोई बैक में पैसा लेने जाता है तो उसको पैसा नही देते आधार लिंक नही करते है आएदिन सर्वर होने के बाद भी बताते है कि सर्वर नही है शाखा प्रबंधक अपने चेम्बर में आगन्तुक के लिए कोई कुर्सी नही रखते जिससे खोई मेरे सामने बैठे न जिससे मैं ही सबसे बड़ा रहु आएदिन ग्राहक, पत्रकार, वकील से बैक के कर्मचारी मनमानी करते है एवम अपमानित करते है परन्तु स्थानीय पुलिस एवम बैक के उच्चाधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है और बैंक के कर्मचारी फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी भी देते है स्थानीय लोग एवम बैंक के खाताधारकों ने बैक के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाकर लोगो की समस्या को सुनते हुए यदि दोषी है तो तत्काल नियुक्त कर्मचारियों को हटाया जाए जिससे बैंक चल सके एवम बैंक की छबि भी बच सके।
कोराव ( इलाहाबाद) कोरांव तहसिल के खीरी थाना क्षेत्र जे लेडियारी बाजार में कुछ वर्षो पुर्व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुली की क्षेत्र के किसान गल्ला बिक्री करने लेडियारी मंडी आते है जिसकी आमदनी एवम एक भी कोराव लेडियारी में स्टेट बैंक न होंने से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुली लोगो मे एक नई उम्मीद जगी की बैंक की सम्पूर्ण सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना केसीसी, गोल्ड लोन, होम लोन , वाहन लोन, पर्सनल लोन , आदि कई लोन लेने का सुमहरा अवसर मिला कि अब क्षेत्र के लोग बैंक की मदद से रोजगार करके विकास करेगी जिसका कुछ दिन तक लोगो को फायदा भी मिला।बैंक में जाने वाले ग्रहकभी बैक के कर्मचारियो से खुश रहते थे ।लेकिन आज एक वर्ष से लगभग बैंक के नए शाखा प्रबंधक शुक्ल जी अजय कुमार कैशियर की कारनामो से ग्राहक ऊब गए है न तो एटीएम जारी कर रहे है , जो लोग चेक लगा देते है उसको क्लीयरेंस के लिए नजी भेजते जब कोई बैक में पैसा लेने जाता है तो उसको पैसा नही देते आधार लिंक नही करते है आएदिन सर्वर होने के बाद भी बताते है कि सर्वर नही है शाखा प्रबंधक अपने चेम्बर में आगन्तुक के लिए कोई कुर्सी नही रखते जिससे खोई मेरे सामने बैठे न जिससे मैं ही सबसे बड़ा रहु आएदिन ग्राहक, पत्रकार, वकील से बैक के कर्मचारी मनमानी करते है एवम अपमानित करते है परन्तु स्थानीय पुलिस एवम बैक के उच्चाधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है और बैंक के कर्मचारी फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी भी देते है स्थानीय लोग एवम बैंक के खाताधारकों ने बैक के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाकर लोगो की समस्या को सुनते हुए यदि दोषी है तो तत्काल नियुक्त कर्मचारियों को हटाया जाए जिससे बैंक चल सके एवम बैंक की छबि भी बच सके।
