कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट।
इलाहाबाद।मा. मंत्री, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उ.प्र. श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती सिंह” जी ने अपने इलाहाबाद भ्रमण के दौरान सरकिट हाउस में इलाहाबाद मण्डल के अधिकारियों के साथ ग्रामीण अभियनत्रण विभाग, परिमण्डल के कार्यो की समीक्षा किये। उन्होंने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि लम्बित चल रहे कार्यो की प्रगति में तीव्रता लाते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ से पूरा कर लिया जाय। उन्होंने इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं बिजली विभाग के कार्यो की भी समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया । उन्होंने इलाहाबाद में आयोजित होने वाले माघ मेला एवं कुम्भ मेला के कार्यो के बारे में जानकारी मेलाधिकारी से ली।
मा. मंत्री ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा में इलाहाबाद मण्डल के चारों जनपदो में कार्ययोजना वित्तीय वर्ष में निर्धारित की गये लक्ष्यों की जानकारी ली गयी। जिसमे 75 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्ति करने वालो में इलाहाबाद, कौशाम्बी एवं फतेहपुर है तथा 75 प्रतिशत से कम में प्रतापगढ़ जनपद है। मा. मंत्री ने अधिकारियों को लक्ष्यों को निर्धारित कार्ययोजना के तहत पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें इलाहाबाद में 95 आंगनवाडी केन्द्र में से 85 पूर्ण हो गये, कौशाम्बी में 107 आगनवाडी केन्द्रों में से 80 पूर्ण तथा प्रतापगढ़ में 48 आगनवाड़ी केन्द्र पूर्ण कर लिये गये है। मा. मंत्री ने शेष रहे गये आगनवाडी केन्द्रो को माह जनवरी 2018 तक पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत के भवन निर्माण समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये।
मा. मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता से कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली एवं पट्टी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कार्यो की विधानसभावार सूची देने के निर्देश दिये। उन्होंन बिजली विभाग के अभियन्ता से बिजली की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किये जाने को कहा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुबह 10 से 4 बजे तक तथा सांय 5 बजे से सुबह 5 बजे तक दिये जाय। जिससे ग्रामीण लोगों को बिजली का समुचित लाभ मिल सके। मा. मंत्री ने इलाहाबाद में आयोजित हो रहे माघ मेला एवं कुम्भ मेला की प्रगति मेलाधिकारी से ली। उन्होंने कहा कि मेला के कार्यो को समयबद्ध रूप एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करे तथा आने वाले लोगो एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि माघ मेला को कुम्भ मेला के रिहर्सल के रूप में लिया जा रहा है तो इस बात पर सभी विभाग के अधिकारी ध्यान रखे। उन्होंने नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी बात कर सफाई व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली।
