कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
कुंडा -आपन माटी आपन गांव फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित चौरा बाबा मेला उत्सव 2018 1,2 जनवरी चौरा भदरी कुंडा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश , सुप्रसिद्ध लोक गायक अमित यादव पारंपरिक लोक गीतों को बढ़ावा देने हेतु पिछले 10 वर्षों से लोक कला लोक संगीत और लोक कलाकारों के लिए काम कर रहे हैं प्रयाग संगीत समिति से गायन से प्रभाकर आकाशवाणी इलाहाबाद उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र इलाहाबाद के कुशल लोक गायक कलाकार हैं अब तक सैकड़ों गीतों को गाने वाले अमित यादव प्रदेश व देश में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं अंबेडकर रत्न अवार्ड 2014 उन्हें मिल चुका है वह कई संस्थाओं द्वारा उन्हें इस कार्य के लिए सम्मानित किया गया है लोक गायन के साथ-साथ समाज सेवा में भी उन्हें सुकून मिलता है।उनका उद्देश्य उन कलाकारों को मंच प्रदान करना जो किसी कारणवश पीछे छूट रहे हैं पारंपरिक लोक गीतों को बढ़ावा देना भोजपुरी गीतों में अश्लीलता को खत्म करना और समाज में लोक संगीत का मान रखना उसकी परंपरा को बनाए रखना उनके मुख्य उद्देश्य है। आगे भी अपन माटी आपन गांव फाउंडेशन संस्था की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं जो समाज और जन कल्याण के लिए उपयोगी है। इस कार्यक्रम के आयोजक हैं जय गणेश इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व भारत इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर श्याम कमल यादव व अजय यादव व लोक गायक अमित यादव का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य गायन काया है कि उनके द्वारा गाए गीतों को और उनकी तत्वों के भावों को श्रोता समझें और उसे महसूस करें इसी में उन्हें सुकून मिलता है आगे बहुत सारे उद्देश्य है बड़ों का आशीर्वाद अपनों का प्यार और श्रोताओं का दुलार उन्हें आगे बढ़ाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आप कवरेज इंडिया न्यूज़ चैनल पर देख सकते हैं। कार्यक्रम की मीडिया पार्टनर है,श्री TV चैनल,लिविंग 24 न्यूज़, 4K सिनेमा न्यूज़ चैनल,पाटलिपुत्र न्यूज़,आपन माटी आपन गांव फाउंडेशन,भारत इंटरप्राइजेज,
जय गणेश इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड,जय गणेश म्यूजिक कंपनी।
