टपक सिंचाई से जोड़े जायेंगे सौर ऊर्जा से चालू सोलर पम्प : गन्ना अधिकारी


सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकरी ने बताया है कि सौर ऊर्जा से चालू सोलर पम्पों को किया जायेगा ड्रीप सिंचाई से संबद्ध,गन्ना खेती की लागत में आयेगी 10-15 प्रतिशत की कमी तथा पानी की क्षमता उपयोग में होगी 50 प्रतिशत की वृद्धि। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय 2022 तक दुगुनी किये जाने के कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों का क्रियान्वयन करने हेतु गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ड्रीप सिंचाई संयंत्र किसानों के यहाँ स्थापित कराये जायेंगे तथा इन संयंत्रों का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु इन्हें सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पम्पों से जोड़ा जायेगा। गन्ना विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि सिंचाई का सर्वोत्तम समय सूर्यास्त से सूर्योदय तक है।

सोलर पम्पों को ड्रीप सिंचाई संयंत्र से संबद्ध करने पर किसान दिन में ओमर हेड टैंक में पानी भरकर संध्याकाल से सुविधाजनक एवं प्रभावी तरीके से गन्ने की सिंचाई कर सकेंगे। ड्रीप सिंचाई अपनाने पर गन्ने की दो पंक्तियों के बीच शस्य क्रियायें करने, उर्वरकों का समुचित सद्उपयोग होने तथा अन्तफसली खेती का अवसर बढ़ जाने से गन्ने की उत्पादन लागत में कमी तथा कृषकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार सोलर पम्पों की ड्रीप सिंचाई संयंत्र में संबद्ध करने से जल एवं ऊर्जा का समुचित एवं समन्वित उपयोग होगा, खेत में प्रयुक्त पानी का दुरूपयोग/ओवर फ्लडिंग की सम्भावना होगी तथा उर्वरकों का भरपूर लाभ प्राप्त होगा जिससे किसान की खेती की लागत में कमी आयेगी तथा गन्ने की उपज में वृद्धि से अधिक आय की प्राप्ति होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post