नव बर्ष के जश्न में हुडदंग किया तो होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

पुलिस अधीक्षक के.बी.सिंह

सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक के.बी.सिंह ने समस्त जिले वासियों को नव वर्ष की शुभ कामनाएँ दी। इसी बीच उन्होंने बताया कि जिले के सभी लोगों से अपील है कि वो नया साल धूम धाम और शान्ति पूर्वक मनाएँ। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ऐसे लोग जो शराब पीकर सड़कों पर हुडदंग करते हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। नए साल पर सभी होटलों की चेकिंग की जायेगी जो भी शराब पीते पाये जायेंगे उनके और होटल व ढाबों के स्वामियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग शराब पीकर सड़कों पर हंगामा करते मिलेंगे उन्हें पकड़ कर बन्द किया जायेगा ये निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दे दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post