कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क मुंबई।
मुंबई। रविवार को उमरवैष्य समाज द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें यह आह्वाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर में भाग लें। बता दें कि उमरवैष्य समाज द्वारा पिछले दो वर्षों में समाज में कई गतिविधियां की गई जिसमें डॉ रमेश उमरवैष्य के द्वारा जो दिनेश उमरवैष्य के छोटे भाई हैं फ्री मे मेडिकल सेवाएं दी गई थी जिसकी चर्चा अभी भी जंघई परिक्षेत्र में बनी हुई है। बता दें कि घनश्याम सरजू प्रसाद की पहल से रक्तदान का कार्यक्रम सायन कोलीवाड़ा में रख्खा गया है
दिनेश उमरवैष्य ने इस शिविर में सभी से पहुंचने की अपील की है साथ ही यह भी बताया कि रक्तदान से कोई किसी तरह की हानि नही होती। आगे वे बताते हैं कि ऐसे कार्यक्रम हर समाज में होने चाहिए घनश्याम भाई ने और पूरा खाखोपुर परिवार ये करवाकर बहुतों के अंदर सकारात्मक जोश भरा है जिसकी सराहना करनी चाहिए पुरे ऊमर वैश्य समाज की सराहना करनी चाहिए ऐसे कार्यों को सब मिल अंजाम दे रहे हैं।बहुत कुछ सीखने जैसा इस समाज से सभी समाज में ऐसी जागरूकता लानी चाहिए।
