विपुल पाण्डेय /ब्यूरो रिपोर्ट।
भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक सचींद्र पटेल ने पशु तस्करी रोकने के लिए पशु तस्करो के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। आपको बता दे की एक के बाद एक की तर्ज पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तमाम तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। हालांकि ठंड की दस्तक के साथ ही एक बार फिर तस्करी करने चले थे लेकिन कहाँ बचने वाले थे गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने क्योंकि सिंघम की तर्ज जब कोतवाली इंसपेक्टर सुनील दत्त दुबे ने पशु तस्करों को जब घेरा तो बड़ी कामयाबी हासिल हुई है उनके साथ उपनिरीक्षक परमेश्वर सिंह व बंशगोपाल ने पुलिस बल के साथ रात 12-30 बजे टोल प्लाजा लाला नगर के पास एक ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से भर कर ले जा रही 10 भैसों को बरामद कर तीन पशु तस्करो को दबोचा ।
इसके बाद शनिवार की सुबह करीब पौने छह बजे एक बोलेरो पिकअप में पशु तस्करो के द्वारा क्रूरता पूर्ण तरीके से चोरी कर ले जा रहे सात राशि बछड़े को बरामद किया।आपको बता दे की पशु तस्करो ने पुलिस को चकमा देने पिकअप में पुवाल से भरे बोरे लगाकर बछड़ों को बांध कर रखा गया था। पिकअप चालक ने गाड़ी से भागने की कोशिश की परन्तु गाड़ी गुमटी से टकरा गई।इस बीच पुलिस ने घेराबंदी कर ली।लालानगर में पकड़े गए पशु तस्कर बलिया व गाजीपुर के निवासी है। पकड़े गए पशु तस्करो मुन्ना यादव खेजुरी,बीरबहादुर खड़ौचा बलिया व महबूब अहमद सैयद बाड़ा गाजीपुर को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया ।

