अल्हागंज-हुल्लापुर बाया साहेबगंज सड़क मार्ग नहीं हो रहा गड्ढा मुक्त


सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर/अल्हागंज  सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण अपना अड़ियल रुख नहीं बदल पा रहे हैं उनके आगे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी भी बेअसर हो रही है।

आपको बता दें प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान छेड़ा था लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अल्हागंज-हुल्लापुर बाया साहेबगंज सड़क मार्ग की मरम्मत ना करके उसे गड्ढा युक्त ही रहने दिया जिसके परिणाम स्वरुप इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं थोड़ी सी बूंदाबांदी होने पर भी सड़क पर फिसलन और कीचड़ बढ़ जाती है। इस मार्ग पर छोटे बाहन और पैदल ही जाया जा सकता है इसे अल्लाहगंज- बिलग्राम मार्ग कहते हैं इस मार्ग पर दूरदराज के कास्तकार अपना अनाज लेकर गल्ला मंडी में आते हैं। कुछ अनाज व्यापारियों ने अपने पैसे से ईट रोड़ा डलवा कर खस्ता हाल मार्ग को ठीक कराने का प्रयास किया लेकिन हालात नहीं बदले सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण इस सड़क मार्ग की मरम्मत कराने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के प्रयास और चेतावनियों का प्रभाव इन कामचोर अधिकारियों पर कितना पड़ता है लोगों को इंतजार है आखिर कब बनेगी सड़क।

Post a Comment

Previous Post Next Post