इलाहाबाद। सरकारी दफ्तरो में बिना टैक्सी परमिट के वाहनों पर होगी कार्रवाही


कुलदीप शुक्ला/कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में हुयी जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। मण्डलायुक्त के द्वारा टैम्पो के सीएनजी कराये जाने की प्रगति पर मंथन किया गया। उन्होंने डीटी को 30 जनवरी, ईटी 28 फरवरी तथा सीटी 15 फरवरी तक बढा देने के साथ संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्धारित अवधि में क्रय की गयी वाहनों को देखते हुए अग्रेतर कार्रवाही की जाय। उन्होंने सीएनजी पम्प की स्थिति पर चर्चा करते हुए सीएनजी के आये अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बमरोली तथा नैनी में एनओसी न मिलने के कारण सीएनजी पम्प लगाये नही जा सके है। जिलाधिकारी श्री सुहास एल.वाई. ने  सीएनजी के अधिकारियों से कहा कि उन्हें शीघ्र एनओसी मिल जायेगी।

बैठक मे ई रिक्शा के संचालन पर भी विचार किया गया जिसमें मण्डलायुक्त ने ई रिक्शा के रूट का निर्धारण करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने को कहा है जो ई रिक्शा के संचालन को नियंत्रित करेगी। इसके साथ ही बैठक मे सरकारी दफ्तरों में टैक्सी परमिट वाहनों का ही उपयोग न किये जाने की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि इस पर तुरन्त कार्रवाही की जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post