सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहाँपुर- जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक खण्ड शिक्षा अधिकारी की उदासीनता के चलते ब्लॉक क्षेत्र में चल रहा शिक्षा माफियाओं का गोरखधन्धा ऐसे अवैध धन्धो से जहाँ को प्रति वर्ष राजस्व की हानि हो रही है वही शिक्षा माफिया अभिभावको से अवैध तरीके से आर्थिक दोहन कर माला माल हो रहे है लेकिन शिक्षा बिभाग कुम्भकर्णी नींद में मस्त हो कर अभिभाबकोपर हो रहे शोषण को देख रहा है उल्लेखनीय है कि बिकास खण्ड खुटार व जिले की समस्त विकास खण्ड के क्षेत्र में अवैध विद्यालयो की बाढ़ सी आ गई है शिक्षा माफियाओं का यह आलम है कि बे सम्बंधित बिभाग के अधिकारियो को मोटी रकम देकर विद्यालय को बिना मान्यता के धड़ल्ले से संचलित कर रहे है यदि मान्यता लेते भी है तो कक्षा 1 से 5 तक या 1 से 8 तक लेकिन इन विद्यालयो में इण्टर तक के बिद्यार्थीओ को पढ़ाई करते देखा जा सकता है लेकिन शिक्षा बिभाग चन्द पैसो के लालच में बगैर मानक पूरे किये हुए ही शिक्षा माफियाओ को कक्षा 1 से 5 व जूनियर तक की मान्यता दे रहा है अगर बिभाग द्वारा क्षेत्र में चलाये जा रहे ऐसे विद्यालयों का जमीनी निरीक्षण करवाये तो ज्यादातर विद्यालय दुकान , ले कमरो मकानों में तथा छप्परों संचालित होते दिखाई पड़ेंगे लेकिन इन अवैध इन अवैध तरीको से चल रहे विद्यालयों को न तो क्षेत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी ही देखते है और न ही शिक्षा बिभाग के शीर्ष अधिकारी इस बिकास खण्ड में शिक्षा का व्यबसाय ऐसे पायदान पर खड़ा है कि शिक्षा बिभाग के काले कारनामो को स्वतः उजागर कर रहा है विद्यालय की मान्यता पांचवी तक और क्लास चलाई जा है इण्टरमीडियट तक इन विद्यालयों में छात्रों से मुँहमांगी रकम ऐंठी जाती है अगर किसी अभिभावक ने क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी की जाती है तो इनका दो टूक जबाब रहता है की जाँच की की जायेगी फिर जाँच के नाम पर शिक्षा माफियाओं से मोटी रकम बसूल करके कागजी औपचारिकता पूरी कर देते है शासन के प्रयास के बाबजूद परिषदीय विद्यालयो में दी व दिन छात्रों की संख्या घटती जा रही है और माफियाओं द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा के मन्दिरो में छात्रों की दिन दूनी रात चौगुनी होती जा रही क्षेत्र के बबलू , नीरज , मनोज , केएन मिश्रा आदि कई लोगो ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी को पत्र भेज कर कहा है क्षेत्र में चल रहे मानक विहीन विद्यालयों पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाये जाने की मांग की है।।