सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
खुटार (शाहजहांपुर) ब्लाक खुटार को तहसील वनाने के लिए खुटार के नेताओ ने अनशन करना तो दूर अभी तक कोई भी ठोस कदम नही उठाये जाने से मामला अधर मे लटकता दिखाई दे रहा है विधायिका शकुन्तला देवी ने सत्ता मे रहकर भी कोई ठोस आवाज तक वुलन्द तक नही की थी अब केन्द्रीय मन्त्री कृष्णराज व नगर विकास मन्त्री सुरेश खन्ना भी खुटार को तहसील वनवाने के लिए कोई भी प्रयास कोई प्रयास करेंगे आखिर जनता ने इन नेताओ को अपना मत देकर यह उम्मीद की थी कि यह नेता ब्लाक के विकास के लिए हर समय खुटार की जनता के वीच खडे होगें लेकिन नेताओ ने जनता के भरोसे का विश्वास तक खोते नजर आ रहे है नेताओ की लापरवाही के चलते नगर मे आजादी के बाद से आज तक परिषदीय स्कूलो मे केवल क्लास एक से आठ तक की ब्यवस्था हो सकी है नगर मे जहां एक हाई स्कूल इण्टर कालेज व एक डिग्री कालेज की आवश्यक्ता है लेकिन किसी नेता ने एक भी ऱाजकीय स्कूल नही खुलवा सके वच्चो को हाई स्कूल व इण्टर करने के लिए दूसरे शहरो को जाना पडता है जब नेता स्कूल नही खुलवा सके तो यह खुटार को तहसील कैसे वनवा सकेगें हां अपने लिए होटल व पेट्रोल पम्प जरूर वनवा सके है इससे जनता को को लाभ ना सही अपना लाभ तो हुआ है अब जनता को सोचना है कि आगे आने वाले चुनाव मे अपना अमूल्य वोट मतलव परस्त नेताओ को दोगे या ऩया नेता चुनोगे अगर इस बार भी आंख वन्द करके या पैसे के लालच मे पडे तो पांच साल तक यह नेता फिर अपना विकास करेगे आप को फिर हाथ मलना पडेगा अपने अमूल्य वोट को पहचानो जागो सोच समझ कर मतदान करना है तभी नेताओ का अपना विकास करने का वुखार दूर होगा सभी नेता सरकारी धन को कैसे लूटकर अपने घर लाया जाय इसी उधेड वुन मे लगे रहते है तहसील वनवाने वालो मे जोश देखकर एक वार ऐसा लगा था कि खुटार तहसील वन जायेगी लेकिन नेता वोट देख रहे है कैसे वन पाये लेकिन इस बार जनता इन नेताओँ को लोक सभा चुनाव में मुहतोड़ जबाब देगी।।