![]() |
| खंड विकास अधिकारी कोरांव पी. के. सिंह |
- कई लोगों को सुनाई खरी खोटी, आवास लाभार्थियों की सूची स्कूलों पंचायत भवनों की दीवारों पर पेंटिंग का हुक्म।
कोराव। इलाहाबाद। खंड विकास अधिकारी कोरांव पी. के. सिंह ने कहा है कि प्रधान और ग्राम पंचायत के सचिव आवास आवंटन तथा संभावित लाभार्थियों की सूची में पारदर्षिता लाएं, और अपात्रों का चयन न कराएं वर्ना कोई बख्शा नही जायेगा। उक्त बातें इस प्रतिनिधि से आवास से सम्बंधित निरंतर मिल रही शिकायतों के बारे में उन्होंने एक वार्ता के दौरान कही।
श्री सिंह ने बताया कि आवास लाभार्थियों का चयन और वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ हो यही सरकार की और मेरी मंशा है। उन्होंने बताया कि यह भी शिकायतें मिलने लगी है कि लाभार्थियों के सत्यापन में लगे अन्य अफसरों को प्रधान के स्तर से अपात्रों को पात्र बता कर लिस्ट में नाम डाला जा रहा है। ऐसे मामलों में मैं स्वयं जाँच करूँगा, यदि गलत मिला तो सत्यापन अफसर भी नपेगा। बीडीओ कोरांव ने अल्ह्ववा ग्राम में लाभार्थियों की सूची पंचायत भवन एवं स्कूलों को दीवारों पर वाल पेंटिंग न करने पर नाराजगी जताई, और प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधान पुत्र को काफी खरी खोटी सुनाई। और बड़े कास्तकारों, पक्के मकान वालों के नाम लाभार्थियों की सूची से तत्काल हटाने का हुक्म अधीनस्थ कर्मियों को दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामों का ईमानदारी से विकास किया जाय,पात्र लोग लाभान्वित हों यही मेरा प्रयास है। उन्होंने बताया कि मैं औचक रूप से विभिन्न गांवों का हुए विकास कार्यों, एवं पात्र अपात्र लाभार्थिओं का खुद जायजा लूंगा, यदि कोई अनियमितता मिलती है तो सीधे क़ानूनी कार्रवाई करूँगा। उनहोंने आम्नागरिकों से भी आह्वान किया कि गाँवो के विकास में समुचित सहयोग प्रदान करें। कुछ गांवों में मनमानी कार्यों की शिकायतों पर कहा कि जहां शिकायते प्रकाश में आएंगी वहां जांचोपरांत रिकवरी और एफआईआर जैसी कार्रवाई की जायेगी।
