जंघई: पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी संदीप तोगड़िया का सनसनीखेज कांड: भरे समारोह में भर डाली साली की मांग, विरोध पर परिवार को दी जान से मारने की धमकी!

 


जंघई/प्रतापपुर। एक ऐसी घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, जहां शादी के रिश्ते को पक्का करने का उत्साह अचानक खौफनाक ड्रामा में बदल गया। सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई गांव निवासी संदीप गुप्ता उर्फ संदीप तोगड़िया जो भारतीय जनता पार्टी का दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुका है, पेशे से शिक्षक भी है ने मंगलवार को लड़की पक्ष के घर पहुंचे मेहमानों के बीच सबके सामने अपनी साली की मांग में सिंदूर भर दिया। इस हादसे से न सिर्फ रिश्ता टूट गया, बल्कि आरोपी संदीप ने अपनी पार्टी और पद का हनक दिखाते हुए परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि यह घटना तब घटी जब जंघई गांव निवासी संदीप साहू उर्फ संदीप तोगड़िया अपनी ससुराल आया था। उसकी साली का विवाह उतरांव क्षेत्र के एक युवक से तय हो चुका था। मंगलवार को लड़के पक्ष के परिजन रिश्ता पक्का करने के लिए औपचारिक समारोह में पहुंचे। पंडाल सजाया गया था और रिश्तेदारों व मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत हो रहा था। तभी अचानक संदीप साहू उठ खड़ा हुआ और आश्चर्यजनक रूप से अपनी साली की मांग में सिंदूर भर दिया। बताया जा रहा है कि संदीप के दो बच्चे भी हैं, जो इस घटना के दौरान मौजूद थे। 

यह दृश्य देखते ही हंगामा मच गया। विरोध करने पर संदीप ने पूरे परिवार को जान से मारने की खुली धमकी दे डाली। आक्रोशित लड़के पक्ष के लोग तत्काल विवाह संबंध विच्छेद करते हुए वापस लौट गए। लड़की पक्ष के परिजन स्तब्ध रह गए और उन्होंने बिना देर किए सरायममरेज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाने के प्रभारी अधिकारी (एसओ) अतुल मिश्रा ने बताया, "लड़की के पिता की तहरीर पर संदीप साहू के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।" पुलिस का कहना है कि आरोपी के इस कृत्य से न केवल सामाजिक रिश्ते प्रभावित हुए हैं, बल्कि इलाके में सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि संदीप का पिछले कई वर्षों से अपनी साली के साथ अवैध संबंध था (जिसकी पुष्टि हम नहीं करते) जिस कारण वह नहीं चाहता था कि उसकी शाली की शादी किसी और से हो।

यह घटना न केवल परिवारों के बीच विश्वास की डोर को कमजोर करती है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों पर भी सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग इसे एक सबक के रूप में देख रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी अमर्याद कृत्य न हों। ग्रामीणों के अनुसार संदीप का पिछले कई वर्षों से अपनी साली के साथ अवैध संबंध चल रहा था इसीलिए वह नहीं चाहता था कि साली का विवाह किसी और के साथ हो, फिलहाल इस घटना के बाद से ही जंघई क्षेत्र में बीजेपी नेता की थू थू हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post