
रिपोर्ट रोहित पाण्डेय कोरांव।
कोरांव/इलाहाबाद/भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानो की धान की खरीद सरकारी केन्द्रो पर मानक के अनुरूप न होने पर घेरा तहसील,साथ ही जब इस मामले की जाँच करने तहसीलदार देवेन्द्र यादव पहुचे तो मिली खामियां 40 किलो का पैसा दिया जाता है लिया जाता है 41 किलो जिसपर विपणन सहायक अधिकारी को लगाई फटकार साथ ही किसानों ने सरकार पर झूट बोलने और किसानो के साथ धोखा देने का लगाया गम्भीर आरोप वही मिलि खामिओ पर तहसीदार ने किसानों को आस्वस्थ करते हुए कारवाही का भरोसा दिया