शिवदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट।
इलाहाबाद। भारतीय पत्रकार संघ के हंडिया, फूलपुर तथा सोरांव तहसील क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी/सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आगामी 17 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे बहरिया ब्लाक सभागार कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संघ के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 उमेश चंद्र द्विवेदी जी एवं माननीय उपजिलाधिकारी फूलपुर श्री सत्येन्द्रनाथ शुक्ल मुख्य अतिथि तथा माननीय क्षेत्राधिकारी फूलपुर श्री रत्नेश सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। जिसमें भारतीय पत्रकार संघ के तीनों तहसीलों के पदाधिकारियों/सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है। अतः सभी पदाधिकारी/सदस्य समय का विशेष ध्यान रखते हुए संगोष्ठी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
