![]() |
| कंबल वितरित करते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल |
विपुल पाण्डेय।भदोही जिले में ठंड कॊ देखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आज थाना कोतवाली गोपीगंज परिसर में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की समस्याओं की जानकारी की व उनका उत्साहवर्धन किये तथा बताया गया कि ग्राम चौकीदार पुलिस सूचना तन्त्र का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है । ग्राम चौकीदार द्वारा गाँवों की समस्याओं से पुलिस को अवगत कराकर छोटी-छोटी घटनाओं को बड़ी घटना होने से पहले ही रोकने में मदद मिलती है।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र गोपीगंज के समस्त ग्राम चौकीदारों को (किट) जूता,साफ़ा व कोट वितरण किया गया तथा जनसहयोग से कम्बल का भी वितरण किया गया । इसी क्रम में थाना ऊँज पर भी पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चौकीदारों को उक्त वितरण प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील वर्मा की उपस्थिति में किया गया , जिसके क्रम में थाना सुरियावां एवं दुर्गागंज में क्षेत्राधिकारी भदोही श्री अभिषेक पाण्डेय द्वारा,थाना ज्ञानपुर में क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर रामकरन द्वारा ,थाना औराई एवं थाना चौरी पर क्षेत्राधिकारी औराई पवन कुमार द्वारा ,थाना कोईरौना पर प्रभारी थाना इन्द्र भूषण यादव द्वारा ,कोतवाली भदोही में पूर्व में ही पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा चुका है आपको बता दे की इस प्रकार जनपद के समस्त थानों द्वारा ग्राम चौकीदारों को (किट) वितरण किया गया इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भदोही डा0 संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर श्री रामकरन भी मौजूद रहें ।

