![]() |
| फाइल फोटो- मृतक |
कटरा शहाजहांपुर रविवार को एक 11 साल के मासूम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बच्चे के शव के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई। हत्यारों ने बच्चे का पेट फाड़ दिया और उसके दोनों हाथ भी तोड़ दिए। साथ ही, उसका चेहरा भी कुचल दिया, जिससे उसकी दोनों आंखे बाहर निकल आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी। यहां के निवासी कल्याण का 11 साल का बेटा अमित शनिवार शाम से गायब था।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, मृतक बच्चे के दादा-दादी का घर उसके घर से कुछ दूरी पर है। रात में वह कभी अपने घर सोता था तो कभी दादी के घर। शनिवार शाम वह खाना खाने के बाद गायब हो गया, तो हमे लगा वह दादा-दादी के घर सो गया होगा। लेकिन पता किया तो वह उनके घर भी नहीं पहुंचा था।
रविवार सुबह इलाके के लोग जब खेतों पर जाने के लिए निकले तो उनकी नजर मैंथा-प्लांट के बाहर खून से लथपथ एक बच्चे की शव पर पड़ी देखी। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो मासूम अमित का शव पड़ा हुआ था।
परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। गांव मे कभी किसी से कोई विवाद तक नहीं हुआ है। लेकिन मेरे बच्चे की जिस बेरहमी से हत्या हुई है। उससे लगता है कि किसी रंजिश कोने मानते हुए ही उसकी हत्या की गई है।
