'कृष-4' के बाद एक और सुपरहीरो फिल्म में काम करने जा रहे हैं ऋतिक रोशन !


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं । ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्मों के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं । एक तरफ जहां उनके पास सुपर 30 है तो वहीं दूसरी ओर कृष 4 पर भी काम चल रहा है । अब लीजिए खबर है कि ऋतिक एक और सुपरहीरो फिल्म में काम करने जा रहे हैं । जी हां, खबरों की माने तो ऋतिक रोहित धवन की फिल्म में काम कर सकते हैं । ये फिल्म एक सुपरहीरो फिल्म होगी ।

कहा जा रहा है कि डायरेक्टर रोहित धवन अपनी अगली फिल्म में ऋतिक रोशन को लेना चाहते हैं। इसीलिए इन दिनों ये खबरें आ रही है । हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि ऋतिक ने फिल्म साइन की है या नहीं । वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक सुपरहीरो फिल्म होगी । फिलहाल फिल्म की कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है । लेकिन जल्द ही हो सकती है । रोहित इससे पहले देसी बॉयज और ढिशूम जैसी फिल्में बना चुके हैं । बता दें कि ऋतिक इन दिनों मेथमैटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक सुपर 30 में काम कर रहे हैं । फिलहाल देखते हैं कि ऋतिक रोहित धवन की इस फिल्म में काम करते हैं या नहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post