प्रवासी रत्न एवार्ड 2017 से सम्मानित डा0 अलका ने विकलांग विश्वविद्यालय का किया अवलोकन


चित्रकूट। मा0 राष्ट्रपति जी द्वारा संमानित पद्म विभूषण जगद्गुरु  रामभद्राचार्य जी द्वारा स्थापित विश्व का एकमात्र  ,जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय  , मे  आज थाईलैण्ड से पधारे युवा दंपति डा0 सौरभ कुमार  मैनेजिंग डायरेक्टर सूचना तकनीकी थाईलैण्ड और  डा0 अलका गुप्ता ,योगा नेचुरोपैथी विशेषज्ञ  मैनेजिंग डायरेक्टर ,अगथ हेल्थ केयर लिमिटेड , थाइलैंड , इनको थाईलैण्ड सरकार ने { प्रवासी रत्न एवार्ड 2017 } से संमानित भी किया है । आज चित्रकूट आने पर विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों  ललित कला , विशेष शिक्षा विभाग आदि का अवलोकन किया । साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे जी को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर माला पहनाकर अभिनंदन किया ।
डा0 गुप्ता ने कहा कि संत  जगद्गुरु  रामभद्राचार्य जी ने जो विश्व का एकमात्र विश्वविद्यालय बना कर विकलांग जनो के लिए उच्च शिक्षा ,रोजगार पुनर्वास का अप्रतिम उदाहरण दिया है ।उसे समाज कभी भुला नहीं सकता । थाईलैंड में भी जगद्गुरु जी ने श्री राम कथा का अद्भुत आयाम दिया है जगद्गुरु जी की प्रतिभा अलौकिक हैं । भगवान के साक्षात अवतार हैं ।उनकी मेधा शक्ति की बदौलत विद्त समाज के लिए हिंदी ,  संस्कृत मे कुल 190  से अधिक पुस्तकों को समाज को दिया है जिनमें  चार महाकाव्य ,  अभिनव प्रयोग  पाणिनि अष्टाधयायी मे  जो आठ हजार पन्नों में लिखा गया है  महाराज जी की रचना  युगों युगों तक यह अविस्मरणीय रहेगा ।  इस मौके पर कुलसचिव प्रो0 जी0 पी0 दुबे , वित्त अधिकारी आर0 पी0 मिश्र, डा0 महेंद्र उपाध्याय , डा0 विनोद मिश्र ,डा0 अंबरीश राय ,डा0 गोपाल मिश्र , श्री राकेश कुमार , विश्वविद्यालय के सूचना जनसंपर्क अधिकारी एस0 पी0 मिश्र आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post