IND vs SL: तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका,देखें भारत के संभावित 11


कवरेज इण्डिया स्पोर्ट डेस्क।
भारत और श्रीलंका के बीच 3 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मैच विशाखापत्तनम में 17 दिसंबर 2017 को खेला जाएगा। पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में भारत की जीत के बाद यह श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है। जो भी टीम इस तीसरे एक दिवसीय मैच में जीत हासिल करेगी यह श्रृंखला उस टीम की झोली में चली जाएगी। इसलिए यह मैच करो या मरो वाला मैच होगा।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए केवल महेंद्र सिंह धोनी या रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर निर्भर नहीं रह सकती। इसलिए तीसरे मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना सत प्रतिशत प्रदर्शन करना होगा। तो चलिए देखते हैं श्रीलंका के खिलाफ इस निर्णायक मैच में किन 11 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।

तीसरे एक दिवसीय मैच में रहाणे की वापसी मुश्किल
जैसा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि अजिंक्य रहाणे एक सलामी बल्लेबाज है और उन्हें नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम में शामिल नहीं किया जा सकता। चूंकि टीम इंडिया की रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है। ऐसी स्थिति में रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए टीम में जगह मिल पाना मुश्किल है।

इस बार सिद्धार्थ कॉल की बारी, टीम इंडिया में कर सकते हैं डेब्यू
श्रीलंका से लिए तीन दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्ययी टीम इंडिया में केदार जाधव के चोटिल हो जाने के बाद सिद्धार्थ कॉल और वाशिंगटन सुंदर को 2 नए खिलाड़ियों के रूप में टीम में शामिल किया गया था। वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे एक दिवसीय मैच में खेल कर अपना डेब्यू किया था। पर तीसरे मैच में दिनेश कार्तिक की जगह तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल को अपना पहला मैच खेलते हुए देखा जा सकता है।

उपरोक्त बदलावों को छोड़ बाकि टीम जस की तस रहने की संभावना
भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक की जगह सिद्दार्थ कॉल को खिलाने के अलावा और कोई बदलाव देखें जाने मुश्किल लग रहे हैं। वैसे भी ये एक निर्णायक मैच है जहां पर रोहित शर्मा अपने नियमित खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरना पसंद करेंगे।

अंतिम एक दिवसीय मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सूंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और सिद्धार्थ कॉल

Post a Comment

Previous Post Next Post