
सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर। सिंधौली पुलिस ने अबैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से एक पौनिया तथा शस्त्र बनाने बाले उपकरण काफी मात्रा में मिले। पकड़े गए आरोपी नेतराम तथा श्यामाचरण सिंधौली थाना क्षेत्र के ग्राम विझाडा हुसैनपुर के है। पकड़ने बाली टीम में हरीश कुमार राजपूत प्रभारी इंटेलिजेंस विंग क्राइम ब्रांच,उपनिरीक्षक क्रांतिवीर सिंह,इंद्र कुमार,आसिफ अली,उपनिरीक्षक सिंधौली मनोज कुमार,का.सचिन कुमार,मोहित,अब्दुल कादिर,विजय प्रताप मौजूद रहे।