कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट।
इलाहाबाद। कुहासे के मौसम में एक ओर रेल गाड़ी की गति थम जाती है वही दूसरी ओर लोको पायलटों को ऐसे मौसम में गाड़ी चलाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे स्थिति में पहले से मुस्तैद रहने के लिए दिनांक 01.11.17 को कुहासे के मौसम में संरक्षित संचालन हेतु लोको पायलट की भूमिका के विषय पर इलाहाबाद लॉबी पर 'संरक्षा संगोष्ठी' सम्पन्न हुई जिसमे विद्युत, डीजल के लोको पायलट व लोको निरीक्षक सहित लगभग 55 कर्मचारियों ने भाग लिया, संगोष्ठी के मुख्य अतिथि माननीय नसीमुद्दीन मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे. इलाबाद रहे, संगोष्ठी में मुख्य बिजली लोको इंजीनियर, मुख्य चल शक्ति इंजीनियर , मुख्य बिजली सेवा इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल बिद्युत अभियन्ता (परि.) वरिष्ठ मण्डल बिद्युत अभियन्ता (सा.) वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियन्ता, मण्डल विद्युत अभियन्ता (परि.) सहा मण्डल यांत्रिक अभियन्ता इलाहाबाद उपस्थित रहे व सभी लोगो ने लोको पायलटों को संरक्षित संचालन हेतु नियमो को आत्मसात व सजगता पूर्ण संचालन करने सलाह दी !
मुख्य अतिथि माननीय मुख्य बिजली इंजीनियर महोदय ने कर्मचारियों से रूबरू होते हुए वेतन संबंधी व अन्य कार्यालयीय सुविधाओं के विषय मे भी जानकारी साझा किया व कुहासे में संरक्षित संचालन का संरक्षा सूत्र समझाया लोको पायलटों को बेहतर सुविधा युक्त माहौल देने हेतु क्लास रूम को वातानुकूलित करने का आदेश भी दिया जिससे लोको पायलटों में हर्ष ब्याप्त है संगोष्ठी का सफल संचालन
श्री वासुदेव पाण्डेय मुख्य क्रू नियंत्रक (सा.) इलाहाबाद ने किया !
