एस पी मिश्र।
चित्रकूट। सप्त दिवसीय विश्व विकलांग दिवस महोत्सव के द्वितीय दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता गोला फेंक कर शुभारंभ डा0 जितेंद्र सिंह , जिला विधालय निरीक्षक चित्रकूट और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 योगेश चंद दुबे एवं वित्त अधिकारी श्री आर0 पी0 मिश्र ने सयुंक्त रूप से किया । इस अवसर पर बालिका गोलाफेंक प्रतियोगिता टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए मा0 कुलपति प्रो0 योगेश चंद दुबे , जिला विधालय निरीक्षक डा0 जितेंद्र सिंह , वित्त अधिकारी श्री रमापति मिश्र ने सयुंक्त रूप से खिलाडियों का हौसला बढाया ।
श्री सिंह ने कहा कि इन विकलांग बच्चों को देखकर इनकी अद्भुत क्षमता से एक नया ऊर्जा का संचार होता है । इनकी प्रतिभा अतुलनीय हैं । इन बच्चों को आज खेलकूद प्रतियोगिता का उत्साह देख कर यहाँ के शिक्षकों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपनी कडी मेहनत से इनको घर, परिवार, देश के लायक बनाने में मदद कर रहे हैं । साथ
में डीन डा0 महेंद्र उपा0 , विकलांग दिवस समारोह के संयोजक डा0 विनोद मिश्र , आज प्रमुख रूप से आयोजित बालिका बैडमिंटन , लंबी कूद , ऊंची कूद , दौड़ 100 मीटर दृष्टि बाधित बालक , गोलाफेंक , खेलकूद प्रतियोगिता आदि संपन्न हुई । जिसमें डा0 रीना पांडेय, श्रीमती भविष्या माथुर, डा0 अमिता त्रिपाठी , डा0 प्रमिला मिश्रा , डा0 तृप्ति रस्तोगी , श्री अमित कुमार, श्री विशेष दुबे , डा0 संजय नायक , डा0 आनंद कुमार श्री सुधीर कुमार , और विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री एस0 पी0 मिश्र सहित विश्वविद्यालय के समस्त छात्र , छात्राओ ने खेल आनंद लिया।


