कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद | नेशनल फुटबाल एकेडमी द्वारा आयोजित 6-ए साइड फुटबाल टूनामेंट में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने नेशनल फुटबाल एकेडमी को 2 -1 से हरा कर जीत दर्ज किया |
लूकरगंज मैदान पर 19 नवम्बर से चल रही अण्डर 12, लिटिल स्टार कप फुटबाल टूनामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया जिसमे फ़ाइनल में नेशनल फुटबाल एकेडमी वा भगवान पब्लिक स्कूल पहुंची जिसमे संघर्ष पूण मुकाबला देखने को मिला जिसमे मैच के पहले ही हाफ में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के रोहित कुमार से डिफेन्स के साथ गोलकीपर को छिकाते हुवे गोल किया | जब
की दूसरे हाफ में नेशनल फुटबाल एकेडमी अंकित ने रोहन की पास पर एक गोल दाग कर मैच में बराबरी की और मैच में अंतिम 3 मिनट में फिर से विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल हर्ष कुमार में गोल कर अपनी टीम को चैम्पियन बनाया |
मुख्यतिथि रहे आनंद जेटली ने विजेता टीम को विनर ट्राफी दिया जबकि उप विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि पंकज चौधरी में पुरस्कार गया | इस दौरान विनय सिंह, ओम प्रकाश पाल, मैच रेफरी सचिन यादव , रितेश कुशवाहा , आयुष रहे जब की अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के आयोजक रवि कुमार सोधिया ने किया |


