भदोही विपुल पाण्डेय।
पुलिस अधीक्षक,भदोही श्री सचिन्द्र पटेल द्वारा आज "यातायात माह" के दौरान यातायात व्यवस्था को चुस्त. दुरुस्त बनाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिये विशेष अभियान चलाया गया । आपको बता दे आज दोपहर में वाहिदानगर मोड़, हाईवे के पास ऑटो चालकों,यात्रियों और उपस्थित नागरिकों को कैम्प लगाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम तथा ऑटो चालकों के सात सड़क पर रैली निकालकर जागरूक किया गया ।
आपको बताते चले की कार्यक्रम में चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाना, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाना, तेज गति में गाड़ी न चलाना, इंडीकेटर का प्रयोग करने के साथ-साथ दो पहिया चालकों का हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट का प्रयोग, ड्राइविंग करते समय मोबाईल का प्रयोग न करना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न चलना, आदि यातायात के नियम बताए गए । कार्यक्रम में प्र0नि0 ऊँज श्री सुनील कुमार वर्मा, प्रभारी यातायात श्री धर्मेन्द्र यादव, उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र राम ,आरक्षी कमल ओझा , आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी सागर और आरक्षी जितेंद्र के साथ स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।

