इलाहाबाद। मलिन बस्तियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगा सूर्य उदय


अंकित सिंह यादव
इलाहाबाद - सूर्य उदय सामाजिक संस्था ने सभी जातियों और धर्मो को जोड़कर एक परिवार बनाने का काम करने जा रहा है, इस परिवार में मानवता और समाज कल्याण की भावना ही होगी , संस्था के सक्रिय सदस्य शैलेश नागर ने बताया कि सूर्य उदय संस्था शिक्षा को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर वृहद पैमाने पर कोचिंग सेंटर खोलने जा रहे है,जिसमें अध्यापन का कार्य सूर्य उदय परिवार के सक्रिय सदस्य संचालित करेंगे।
 सूर्य उदय नवजवानों और बेरोजगारों को रोजगार और जिनका रोजगार सुचारू रूप से नही चल रहा है उनके रोजगार को बढ़ावा देने व नये रोजगार को उतपन्न करा के नवजवानों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम करेंगा।
 सूर्य उदय द्वारा 26 जनवरी 2018 को देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात जाबाज सिपाहियों के लिए 1001 लोगो द्वारा रक्त दान करने का संकल्प लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post