भदोही विपुल पाण्डेय।
आज भदोही जिले के निर्वाचन अधिकारी विशाख जी व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने मतगणना को निष्पक्ष/सकुशल/शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतगणना केन्द्रो का निरीक्षण किये वही विभूति नारायण राजकीय इ0का0 ज्ञानपुर नगर पालिका परिषद गोपीगंज एवं नगर पंचायत ज्ञानपुर एवं औराई तहसील जिसमें नगर पंचायत खमरिया/नगर पंचायत घोसिया की मतगणना कराये जाने से सम्बन्धित पूरी व्यवस्था का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में समय से पूर्ण कराये जाय। यह भी कहे कि इस कार्य में शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया है कि मतगणना पण्डाल को सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार जगह-जगह बैरिकेटिंग के साथ ही लोहे की जाली लगायी जाय। उन्होने कहा कि अभिकर्तागण अपने-अपने वाहनो को के0एन0पी0जी0 के गाउन्ड में पार्किग करने के पश्चात् विभूति नारायण राजकीय इ0का0 ज्ञानपुर के मुख्य प्रवेश द्वार से अभिकर्ता पैदल प्रवेश करेगे। इसी प्रकार मतगणना कर्मी अपने-अपने वाहनो को पुलिस लाईन के ग्राउन्ड में पार्किग करने के पश्चात् गणना स्थल पर पैदल पहुॅचेगे। उन्होने कहा कि मतगणना कर्मी/अभीकर्तागण मतगणना स्थल पर प्रवेश से पूर्व उनके फोटोयुक्त पास के मिलान के पश्चात् ही प्रवेश कर सकेगे। जिला
निर्वाचन अधिकारी/पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से मतगणना केन्द्र पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी, सम्बन्धित क्षेत्रों के एस0डी0एम0/पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि निगरानी रखते हुए सर्तकता बरते, जिलाधिकारी ने मतगणना स्थलों पर आवश्कतानुसार जगह-जगह वीडियोग्राफी के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि समय से उपलब्ध कराये। इसी प्रकार जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया है कि मतगणना कार्मिकों को खान-पान की व्यवस्था भा सुव्यवस्थित कराये। अधिकारी द्वव ने उपस्थित मतगणना सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि मतगणना का कार्य महत्वपूर्ण/संवेदनशील होता है, इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता/उदाशिनता बरतने वाले अधिकारियों के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा।

