रोहित पाण्डेय की रिपोर्ट।
इलाहाबाद जिले के कोरांव एनपीआरसी के तहत रत्योरा करपिया प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक सिसिर कुमार जायसवाल जो की बीएसए या ए बीएसए को सायद अपने जेब में रखते है अब ये नशे में है या निद्रा में है ये जाँच का विसय है लेकिन ये बच्चों के भविष्य को गिरवी रख कर विभाग के सम्बंधित अफसरों के रहमत से खुले आम सिक्छा के मंदिर में अपनी उदंडता का तांडव कर रहे है क्या कोरांव के सम्बंधित अफसरों के इस रहमत का तो कोई न कोई कारनामा जरूर होगा जो ऐसे अपनी सत्ता के नशे में चूर सिसिर कुमार जैसे अध्यापक खुले आम ठेंगा दिखा रहे हो वही ग्रामीणों द्वारा यह भी बात सामने आई है की सिसिर कुमार प्रतिदिन विद्यालय भी नहीं आते कभी आते भी है तो पान मसाले का सेवन करके बच्चों के बिच में जाते है आखिर कोरांव ए बीएसए की रहमत क्यों बरस रही है इन पर यह भी सोचनीय विषय है क्या अब कोरांव के विद्यालयो में अब ऐसे ही रहमत सील गुरुओ पर रहमत प्रदान कर सरस्वती के मंदिर को पवित्र बनाया जायेगा
