मुंगरा मे बसपा की हाथी ने बढ़ाई रफ्तार -- पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिष्ठा लगी दांव पर


बृजेश पाण्डेय।
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) |नगर निकाय के चुनाव के तीसरे व अन्तिम चरण मे जिले मे नगर निकायो के अध्यक्ष व सभासदो के मतदान की तिथी कल 29 नवम्बर की पूर्व संध्या पर ही मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र मे  बसपा की हाथी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने हेतु अपनी रफ्तार बढ़ा दी है |जिसके चलते भाजपा का कमल मुरझाने तो  सपा की साइकिल की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है |यद्यपि भाजपा के शिव गोबिंद कमल को मुरझाने से बचाने हेतु पानी का छींटा मार कर तरोताजा तो सपा के तहसीमुलहक बन्ने साइकिल मे हवा भर कर रफ्तार बढ़ाने मे अपनी पूरी ताकत झोक दिये है   |उधर अब तक चुप्पी साधे मतदाता भी अब  उबाल खाने लगा है |मुगरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद हेतु वैसे तो कुल छः प्रत्याशी चुनाव मैदान मे अपना भाग्य आजमा रहे है लेकिन अब भाजपा व बसपा मे सीधा मुकाबला होे गया  है |

जिसमे भाजपा  प्रत्याशी को टिकट दिलाने से लेकर नामांकन दाखिल कराने के बाद चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले पूर्व पालिका अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी है |जिस बचा पाने मे वह तन मन व धन से जुटे है जिसमे  वह कितना सफल हो पाते है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा फिल हाल बसपा का बढ़ता ग्राफ उनकी परेशानी के साथ ही बेचैनी भी  बढ़ा दिया है |  एक तो टिकट बंटवारे से नाराज भाजपाइयो की नाराजगी ने भाजपा प्रत्याशी को हलाकान कर रखा है तो  वही कतिपय सपाइयो द्वारा भाजपा का झण्डा लेकर चलने से सपा खेमे मे भी बेचैनी दिखने लगी है |जब की  आम पार्टी के सुरेश सोनी  व कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नी देबी उर्फ बबली जायसवाल  सहित निर्दल प्रत्याशी कांग्रेस नगर अध्यक्ष राधे श्याम मल्लू वोट कटवा की भूमिका मे आ गये है |

सूत्रो की माने तो मुंगरा मे प्रतिष्ठा परक बन चुकी मुगरा चेयरमैन की कुर्सी पर अपनी अपनी  जीत दर्ज कराने हेतु सपा बसपा व भाजपा तीनो दलो के प्रत्याशी अपनी अपनी पूरी ताकत झोक दिये है |जिसके लिए बिधान सभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी रही सीमा द्विवेदी को पराजित कर बिधायक बनी बसपा की सुषमा पटेल तथा पूर्व बिधायक सीमा द्विवेदी  लोगो से अपने अपने प्रत्याशियो के समर्थन की अपील कर चुकी है |मतदाता किसे मुगरा का प्रथम नागरिक चुनता है | यह तो आने वाला समय ही बतायेगा |फिलहाल प्रत्याशियो का चुनाव प्रचार व जन सम्पर्क पूरे सबाब पर आ चुका है |जिसका निर्णय कल  29 नवम्बर को लगभग 14 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतपेटिका मे बंद कर देगे |

Post a Comment

Previous Post Next Post