हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को सोशल मीडिया पर भारत माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के साथ गाली देकर पाकिस्तान की तारीफ का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस वायरल वीडियो में बेंहदर निवासी शाहरुख पुत्र जाकिर को पाकिस्तान की तारीफ करते हुए भारत के लोगों को बेहद भद्दी गालियां देते दिखाया गया है। इस वीडियो वायरल होने का मामले में कासिमपुर थाना क्षेत्र में खलबली मच गई।
बता दें कि इस वायरल वीडियो में भारतीयों पर हमला और उन्हें सबक सिखाने जैसी बातें कहने से क्षेत्र के हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। सभी मामला को लेकर बेंहदर निवासी सुमित गुप्ता ने कासिमपुर थाना पुलिस से शिकायत की।
थानाध्यक्ष संजय मौर्य का कहना हैं कि जांच के आदेश दे दिया गया है। बताया कि आरोपी मुस्लिम युवक शाहरुख ने वीडियो में भारत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान की तारीफ की है।उसके शब्द देशद्रोह के हैं। वहीं नराज लोगों ने शाहरुख की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस कप्तान करा रहे है मामले की ब्रह्द जांच
कासिमपुर थाना क्षेत्र में वायरल हुए एक वीडियो के मामले में पुलिस कप्तान विपिन मिश्र ने बृहद जांच करने के निर्देश पुलिस अफसरों को दिए हैं । पुलिस कप्तान ने बताया एक वीडियो में आपत्तिजनक बातें किये जाने संबधी शिकायत कासिमपुर थाना पुलिस को मिली थी । इसके बाद संबंधित युवक को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया है साथ ही पूरे मामले की जांच भी की जा रही है । इस वीडियो में बात कर रहा युवक जिस तरीके से बातें कर रहा है इसकी भी जांच की जा रही है ।
एसपी विपिन मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का बताया गया है, जिसमें आरोपी युवक अपने मोबाइल फोन से किसी दूसरे युवक से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है या वीडियो बनाया है और आरोपी युवक ने आपत्तिजनक बातें कही है जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी आरोपी युवक पर बेहद आपत्तिजनक बातें करने का आरोप है । इसके लिए आरोपी युवक को थाना कासिमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कासिमपुर थाने में मामला पंजीकृत किया गया है । इस मामले की बृहद जांच कराई जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
