अंकिता शुक्ला का सपना हर महिला के हाथ में हो तरक्की का रास्ता


इलाहाबाद। आई0आई0टी0 मुम्बई व उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित 70 लाख स्टडी सौर ऊर्जा लैम्प योजना के अंतर्गत जनपद इलाहाबाद के इन्टेन्सिव ब्लाक कोरांव में समूह की महिलाओं को सौर ऊर्जा लैम्प बनाने के लिये जागरूकता कार्यशाला का आयोजन विकास खंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को किया गया।

इलाहाबाद जिले के कोरांव में राष्ट्रिय आजीविका मिसन द्वारा आई0आई0टी0 मुम्बई की ओर से देख रहे उत्तर प्रदेश राज्य के परियोजना प्रबंधक शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आजीविका के लिए महिला सदस्यों को प्रशिक्षित कर सोलर लाइट बनाना सिखाया जाएगा।  सोलर लैम्प बनाकर एक से बारह तक के सभी विद्यार्थीयों को स्कूलों में वितरण किया जायेगा। शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा जारी इस योजना का उद्देशय भारत के सभी गरीब प्रारम्भिक से माध्यमिक स्तर (1-12) तक छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए स्कूल में लैम्प वितरण 100 रू  में किया जायेगा  जब कि इस लैंप की वास्तविक मूल्य 700 रू है | इस
 लैम्प को बनाने वाली समूह की महिला को 12 रू0 प्रति लैम्प एवं वितरण करने वाली महिलाओं को 17 रू0 प्रति लैम्प दिया जायेगा। जिससे महिलाएं 1 दिन में 500 रू0 तक लगभग आमदनी कर सकती है।

  ब्लाक  मिशन मैनेजर  अकिंता शुक्ला  एवं  ब्लाक एंकर पर्सन राजेश कुमार  कहा कि ये परियोजना उन उन क्षेत्रों में चलाई जा रही है जहां पर या तो बिजली का कनेक्शन नहीं है और कनेक्शन है तो या तो बिजली की कटौती होती है या फिर उनसे कम प्रकाश नहीं मिलता उसके कारण या फिर स्कूल जाने वाले बच्चे शाम को किरोसिन दीपक में पढ़ते हैं या तो उनके पढ़ने में असुविधा होती है । इसलिए सोलर लाइट परियोजना विशेष रूप में स्कूल के बच्चों के लिए तैयार की है । लाइट प्रशिक्षण के बाद यही के समुदाय के द्वारा बनाया बनाया जायेगा और जब भी अगर  सोलर लाइट खराब होती है तभी से सितंबर 2018 तक निशुल्क रिपेयर किया जाएगा। बिजली नहीं होने पर लोग प्रकाश के लिए किरोसिन दीपक का उपयोग कर हैं जिससे हमारे शरीर के अंगों जैसे आंखों फेफड़ों आदि पर दुष्प्रभाव पड़ता है।  साथ ही पर्यावरण को  भी नुकसान नही  पहुंचा परंतु  हम अपनी बिजली खुद उत्तपन्न कर सकते हैं और पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होगा। इस मौके पर उपस्थित  अजीविका मिशन के   पीआरपी  दीप नारायण, प्रदीप, मनीष,  विपिन, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post