रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
शासन के निर्देश पर एक नवम्बर से प्रदेश मे धान खरीद होनी थी, किन्तु तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के धान क्रय केन्द्र पर खरीद चालू नही की गयी जिसकी शिकायत भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने जिलाधिकारी बाराबंकी अखिलेश तिवारी को शिकायती पत्र भेजने के साथ ही दूरभाष पर तहसीलदार सिरौलीगौसपुर प्रवीन कुमार से शिकायत की है।
भाकियू नेता ने शिकायत पत्र में लिखा है, कि एक तो शासन द्वारा 15 दिन विलम्ब से केन्द्र खुलवाने का आदेश हुआ है वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारीयों की लापरवाही के कारण आज भी केन्द्र नही खुल सके। बदोसराय विपणन अधिकारी से बात की गयी तो वह दो चार दिन का मौका माँगते नज़र आये। भाकियू नेता ने अतिशीघ्र केन्द्र खुलवाकर खरीद चालू करवाये जाने के साथ ही लापरवाही करने वालो पर कार्यवाही की माँग की है।
