कुत्ते रात में ही क्यों रोते हैं? जानिए इसका कारण


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
आखिर कुत्ते रात में रोते क्यों हैं? वैसे कुत्तों का रोना एक अपशगुन तौर पर देखा जाता है. असल में हमारे घर वालों ने हमें यही बताया है कि कुत्तों का हाउल करना एक अपशगुन होता है और जब कुत्ते ऐसा करते हैं तो कुछ न कुछ बुरा होता है.

लोगों का मानना है कि हमारे आस-पास आत्माएं रहती हैं, जिनको देखकर कुत्ते हाउल करते हैं. लोगों के बीच इसको लेकर कई तरह के भ्रम हैं. पुराने समय में भी ऋषि मुनियों ने इस तरह के कई संकेत दिए थे, जिससे आज भी बहुत से लोग इस पर विश्वास करते हैं

1.इस राज पर से पर्दा उठाने के लिए हमें सबसे पहले ये जानना होगा कि जब कुत्ते हाउल करते हैं तो इसका मतलब ये होता है कि वो अपना संदेश किसी को दे रहे हैं. हाउल करके ही वो अपना संदेश अपने साथियों तक पहुंचाते हैं

2.क कुत्ता हाउल करता है तो असल में वो अपने दूसरे साथी को अपनी लोकेशन बता रहा होता है. इसी के साथ ही वैज्ञानिकों की माने तो अगर कुत्ते दर्द में हैं तो भी वो ऐसा करते हैं

3. कुत्तों को अकेले रहना पसंद नहीं होता है. इसलिए जब वो अपने आप को अकेला पाते हैं या अकेलापन महसूस करते हैं तभी वो ऐसा ही करते हैं. इसी के साथ ही कुत्तों को तेज आवाज पसंद नहीं होती है क्योंकि वह हल्की से हल्की आवाज भी सुन लेते हैं. तेज आवाज से उनके कानों को तकलीफ पहुंचती है

Post a Comment

Previous Post Next Post