रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
किसान नेता के विरोध में नमस्ते इंडिया कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने एसडीएम को किसान नेता निसार के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि क्षेत्र के ग्राम शेर अली पुरवा में लगे नमस्ते इंडिया के दुग्ध प्लांट की कमियों को उजागर करते हुए किसान नेता निसार मेहंदी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया था कि प्लांट द्वारा बेस्टेज सामग्री व दूषित पानी को खुले में छोड़ दिया जाता है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। इस मामले की उपजिलाधिकारी द्वारा जांच करवायी गयी। जिसमे शिकायत सही पायी गयी। शिकायत सही पाए जाने के बाद एसडीएम द्वारा नमस्ते इंडिया कम्पनी को सुधार के निर्देश दिए गए, किन्तु कम्पनी ने अपनी कमियों को सुधारने के बजाय किसान नेता पर झूठे इल्जाम लगाकर सामाजिक छवि खराब करते हुए कम्पनी के कर्मचारियों की फ़ौज इकठ्ठी करके सोमवार को तहसील गेट के सामने उधौली बदोसराय मार्ग को जाम कर धारा 144 का खुला उलंघन भी किया। इस सम्बंध में किसान नेता निसार मेंहदी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कम्पनी अपने पापों को छुपाने के लिए किसानों के नाम पर अपने कर्मचारियों की भीड़ इकट्ठा कर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने बताया कि नमस्ते इंडिया प्लांट द्वारा किसान नेता पर जो भी आरोप लगाये गये हैं, वह बेबुनियाद हैं।
क्षेत्र के किसान राजेन्द्र प्रसाद, बरसाती यादव, जगदेव, महेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम आदि ने बताया कि हम सभी किसान नमस्ते इंडिया दुग्ध प्लांट के इस कृत्य की घोर निंदा करते हैं।
