शाहजहांपुर खुटार में पार्टी कार्यकर्ताओं के नजर आ रहे बगावती तेवर


सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
खुटार(शाहजहाँपुर) बड़े राजनीतिक दल भाजपा,सपा और बसपा ने भले ही नगर अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं ये सभी दल अपने कार्यकर्ताओं को साधने में लगे हुए है सबसे पहले भाजपा की बात करे भारतीय जनता पार्टी ने यहाँ से निवर्तमान अध्यक्ष पति लक्ष्मन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है लक्ष्मन गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारने के बाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ता नाराज़ दिखाई देते है पार्टी प्रत्याशी ने ब्राह्मण मतो को प्राप्त करने के लिए कुछ ठेकेदारों को कामकाज सौंप दिया है यह मठाधीश उनको कितने ब्राह्मण मत दिलवायेंगे यह तो समय ही बताएगा पार्टी संगठन भले ही पार्टी में एकजुटता की बात कर रहा है लेकिन वो चेहरे चुनाव प्रचार में नज़र नही आ रहे ,जो टिकिट के दावेदार थे इसके बाद पार्टी का एक धड़ा उनका विरोध कर रहा है कुल मिलाकर सबसे अधिक बगावती तेवर भाजपा में ही है पार्टी चुनाव को साम्प्रदायिक ध्रवीकरण के लिये तैयार करने का प्रयास कर रही है

अब बात करे दूसरे प्रमुख दल समाजवादी पार्टी की चर्चा करे सपा ने भी है हरिशंकर अवस्थी को चुनाव मैदान उतार दिया है सपा के अभी बहुत से कार्यकर्ताओं के चेहरे चुनाव प्रचार से नदारद है बसपा प्रत्याशी सत्यपाल गुप्ता भी चुनाव मैदान में पूरी तैयारी के साथ है बसपा प्रत्याशी के साथ जहाँ पूरी पार्टी साथ खड़ी है वहीँ पार्टी का पूरा संगठन उनके साथ लगा है वो अपनी बिरादरी के साथ-साथ दलित मतो के सहारे अपनी चुनावी वैतरणी पार करने की तैयारी में है बसपा में अभीतक कोई टूट फूट नही हुई है  चुनाव प्रचार की कमान स्वम्  संभाल रखी है हालांकि कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोक रखी है इसमें केवल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला जरूर चुनाव मैदान में अपनी गम्भीर उपस्थिति बनाये हुये हैं अब चुनाव में मात्र तीन दिन शेष हैं ऐसे में सभी दल अपने कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिये मशक्कत करने में लगे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post