बरेली की शुभांगी बनीं पहली महिला पायलट

शुभांगी स्वरूप 


सानू सिंह चौहान कबरेज इंडिया।
बुधवार को केरल के कन्नूर में इंडियन नेवल अकेडमी की पासिंग आउट परेड में शुभांगी स्वरूप भी शामिल हुईं.

नौसेना में महिलाओं को पायलट के तौर पर शामिल करने की मंजूरी 2015 में दी गई थी और वे टोही विमानों में तैनात हो सकती हैं.
पिता के साथ शुभांगी स्वरूप

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली शुभांगी के पिता ज्ञान स्वरूप भारतीय नौसेना में कमांडर हैं.

शुभांगी के साथ आस्था सहगल, रूपा ए. और शक्तिमाया एस. को नौसेना के आर्मामेंट इंस्पेक्शन ब्रांच में पहली बार शामिल किया गया है.


Post a Comment

Previous Post Next Post