ब्यूरो रिपोर्ट -विपुल पाण्डेय।भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस झण्डा फहराकर आज पुलिस कार्यालय ज्ञानपुर में “झण्डा दिवस समारोह ” मनाया गया । आपको बता दे की पुलिस कार्यालय, सरपतहां में प्रातः 10.00 बजे श्री सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस झण्डा फहराकर तथा उपस्थित कर्मचारियों को पुलिस झण्डा का लोगो लगाया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर-प्रदेश पुलिस के जीवन संघर्ष ,देश सेवा व कर्तब्यनिष्ठा प्रकाश डाला गया । विशेष रूप से निर्बल एवं शोषित वर्ग के कल्याण, भावनात्मक एकता ,राष्ट्रीय अखण्डता के सम्बन्ध में पुलिस के सराहनीय कार्यो को बताया गया ।
पुलिस लाइन ज्ञानपुर में डॉ0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस झण्डा फहराकर तथा उपस्थित कर्मचारियों को पुलिस झण्डा का लोगो लगाया गया । इसके साथ ही साथ जनपद के समस्त पुलिस थानों,चौकियों,कार्यालयों पर पुलिस झण्डा फहराकर तथा पुलिस लोगो लगाकर पुलिस के कर्तब्यों पर प्रकास डाला गया ।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में क्षेत्राधिकारी ऑफिस ,निरीक्षक प्रज्ञान शाखा,पी0आर0ओ0, वाचक (पु0अ0) , प्रधानलिपिक व पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी झण्डा दिवस समारोह में उपस्थित रहें ।


