पन्ना (मंप्र)। जिले में लगातार हीरों की चोरी एवं अवैध ब्रिकी की शिकायतें सामने आ रही थी हीरों की चोरी एवं अवैध ब्रिकी पर रोक लगाने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को हीरों की चोरी एवं अवैध ब्रिकी करने वालो पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए एवं ऐसे लोगों के सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में मुखबिर सक्रीय करें
जिस तारतम्य मे आज दिनांक २२/११/१७ को थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर जसंवत सिंह राजपूत को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई एक आदमी कुछ चोरी के हीरों को लेकर ब्रिकी करने हेतु पन्ना से देवेन्द्रनगर होते हुयें सतना बस में बैठकर जा रहा है । मुखबिर से सूचना मिलते ही थानाप्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना को इस सूचना से अवगत कराया पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति के मार्गदर्शन मे एस.डी.ओ.पी. पन्ना श्री परमाल सिह मेहरा के नेतृत्व मे दो टीमे बनाई गई ।
जिसमे एक टीम निरीक्षक कोतवाली अरविन्द सिह दांगी को मय हमराह बल के पन्ना से रवाना किया गया एवं दूसरी टीम के प्रभारी जसवंत सिह राजपूत को मय हमराह बल के देवेन्द्रनगर से पन्ना के रास्ते पर सूचना के विश्वसनीयता जानने हेतु रवाना किया गया । दोनो टीमो द्वारा बडागाँव मोड पर एकत्र होकर मुखबिर द्वारा बताई गई बस को रोका गया एवं मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को बस से उतारते समय उस व्यक्ति द्वारा दौड लगा दी गई व्यक्ति का पीछा करते हुये उसे दौडकर पकडा गया एवं उसका नाम पता पूँछने पर उसने अपना नाम सलीम खान पिता मुस्तफा खान उम्र 40 वर्ष निवासी हिनौता एन एम डी सी मझगवां थाना मडला हाल सुरेश लाज के सामने पन्ना का होना बताया व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेन्ट के चोर जेब से एक सफेद रंग की पालीथीन निकाली गई जिसके अन्दर सफेद रंग के कागज मे 87 नग हीरे जिसमे 80 नग छोटे बडे बिना तराशे एवं 7 नग तराशे हुये हीरे कुल वजनी करीबन 24 कैरेट कीमती तकरीबन 4 लाख रूपये मिले इसके साथ ही आरोपी के पास से हीरा चेक करने का एक आई ग्लास एवं हीरा नापने के लिये तराजू बाँट किट मिला उक्त आरोपी से पूँछताछ करने पर उसके पास हीरे को क्रय या विक्रय करने संबंधी कोई कागजात साथ नही होना बताया एवं सख्ती से पूँछताछ करने पर उसने हीरो को एन एम डी सी मझगवां के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के खरीदना एवं विक्रय हेतु सतना ले जाना स्वीकार किया । उक्त आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 87 नग हीरे कीमती करीबन 4 लाख रूपये के मौके पर ही जप्त कर गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही मे नगर निरीक्षक कोतवाली अरविन्द सिह दांगी , थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर जसवंतसिह राजपूत , सहा. उप निरी. मान सिह विसैन , प्र.आऱ. विक्रम सिह , आर. आदित्य कुशवाहा , आर. आइमात सेन , आर. बृषकेतु रावत सायबर सेल से राहुल सिह बघेल एवं नीरज रैकवार की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम के सभी सदस्यो को पुरूषकृत करने की घोषणा की गई है ।
