इलाहाबाद।कोरांव। नगर पंचायत शंकरगढ़ के निकाय चुनाव में आज सपा से करछना विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रमण सिंह के अगुवाई में रोड शो में लाल हरे झंडे और लाल टोपी से पूरा नगर पंचायत डूब गया। देखने वालों ने दांतो तले उंगली दबा लिया।पूरे बाजार में सिर्फ लाल हरा झंडा और लाल टोपी सर पे लगाए महिलाऐं और पुरुष ही दिख रहे थे विरोधियो के माथे पर शिकन नज़र आ रहा था।सपा उम्मीदवार छेदी लाल कोरी जिंदाबाद, उज्जवल भईया ज़िंदाबाद के नारे से पूरा बाज़ार गूंज गया।
शंकरगढ़ नगर पंचायत से सपा उम्मीदवार छेदी लाल कोरी है अपने उम्मीदवार के लिये पूरे नगर में पैदल चलकर वोट मांगा सभी दुकानों और लोगो से अपने उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की सभी व्यापारियों ने समर्थन देने का वादा किया।
इस रोड शो को देखकर विरोधी लोग सकते में आ गए विरोधी लोग तो ये भी कहने लगे कि ये बाहर से बुलाई गई भीड़ है लेकिन नगर वासियों का कहना है कि इसमें सभी वार्डो के महिला एवं पुरुष है। सभी का समर्थन प्राप्त है। इसमें बारा विधान सभा के सभी सपा के नेता थे। मुख्य रूप से विधान सभा अध्यक्ष द्वारिका सिंह पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह पटेल,विनय कुशवाहा, सपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपमा वैश्य , सचिन वैश्य तथा क्षेत्र के सभी सपा नेता मौजूद रहे।
यहां पर अगर देखा जाए तो सपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है अब देखना ये है कि जीत का सेहरा किसके सर पर सजता है।
