इलाहाबाद। सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश वर्मा के साथ एक सुपरवाइजर व एक ट्रैकमैन सस्पेंड । DRM (इलाहाबाद मण्डल) एस के पंकज ने की कार्रवाई . गौरतलब है कि गत 24 नवम्बर को 13 कोच डिरेल होने से तीन यात्रियों की हुई थी मौत, कमिश्नर रेलवे सेफ्टी कर रहे हैं मामले की जांच, जांच रिपोर्ट आने के पहले ही हुई कार्रवाई।
आज मानिकपुर रेलवे परिसर में स्थिति विश्राम गृह में बने कंट्रोल रूम में रेलवे सेप्टी कमिश्नर की उपस्थिति में सभी रेलवे अधिकारी दर्ज करा रहे हैं अपना अपना बयान । सूत्रों की मानें तो जल्दी ही इलाहाबाद मंडल के कई बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज !
