ज्ञानपुर। भदोही जनपद के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी गुरुवार को सपा कार्यालय में लखनऊ से आए प्रभारी पूर्व सांसद रामरति बिंद और भदोही के पूर्व विधायक जाहिद बेग की अध्यक्षता में हुई बैठक में चेयरमैन पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि ज्ञानपुर नगर से घनश्याम गुप्ता, भदोही से हसनैन अंसारी, गोपीगंज से अनिल जायसवाल,, सुरियावा से गोरेलाल कनौजिया खमरिया से नंदकुमार मौर्या, नई बाजार निकाय से विजय स्वर्णकार तथा घोसिया से पूर्व चेयरमैन की पत्नी बेबी बैंन को प्रत्याशी घोषित किया गया।
