सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर जनपद की 4 नगर पालिका परिषद व 6 नगर पंचायतों के प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए है। जिसमें पूर्व राज्यमंत्री राममूर्ती सिंह वर्मा तथा पूर्व विधायक कोविद कुमार सिंह को शाहजहांपुर नगर पालिका परिषद का प्रभारी बनाया गया है। जलालाबाद व अल्हागंज के लिए विधायक शरदवीर सिंह,काँट नगर पंचायत से राममूर्ती सिंह वर्मा,खुदागंज के लिए राजेश यादव,कटरा से एमएलसी अमित यादव,तिलहर व रौजा के लिए पूर्व सांसद मिथलेश कुमार,पुवायां खुटार के लिए पूर्व विधायक शकुंतला देवी को प्रभारी बनाया गया है। जिले की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की लिस्ट सपा ने घोषित कर दी है। शाहजहांपुर नगर पालिका परिषद से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां की माँ जहाँआरा बेगम को प्रत्याशी बनाया गया है। वही जलालाबाद से निवर्तमान चैयरमैन संजय पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है। पुवायां से युवा सपा नेता गोपाल अग्निहोत्री,तिलहर से निवर्तमान चैयरमैन इमरान खां की पत्नी हाजरा बेगम,अल्हागंज से राजू शाह,खुदागंज से ओमेंद्रपाल और रौजा से रुक्मणी देवी,काँट से सुरैया बेगम,कटरा से पूर्व चेयरमैन सुकेश गुप्ता की पत्नी रेखा गुप्ता तथा खुटार से हरिशंकर अवस्थी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
