भदोही। संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता, मौत


सुरियावां। थाना क्षेत्र के चौगना गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में झुलसा हुआ पाया गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है।

सुरियावां थाना क्षेत्र के चौगना गांव निवासी उमेश तिवारी की पत्नी 22 वर्षीय नीतू तिवारी बुधवार की देर शाम पति व अन्य परिजनों के साथ खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। इस बीच, देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी चीख पुकार परिजनों को सुनाई नहीं दी। सुबह दरवाजा बंद देखकर उसे खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं आई। बाद में मामला समझ आने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका के पिता भदोही कोतवाली क्षेत्र के परगासपुर गांव निवासी इंद्रेश पाठक को दी। उनके पहुंचने के बाद गुरुवार को कमरे का ताला तोड़ा गया और शव बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि मायके पक्ष के लोगों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। नीतू की शादी वर्ष 2011 में हुई थी।मृत विवाहिता को कोई संतान नहीं थी। रात में आग की लपटों से घिरी विवाहिता की चीख-पुकार सुनने के बाद परिजनों द्वारा दरवाजा तोड़ कर उसे उपचार के लिए क्यों नहीं ले जाया गया, इसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post