![]() |
| प्रतीकात्मक |
इलाहाबाद। सरायममरेज के सेमरी गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। बैक हो रहे डंपर की चपेट में आकर एक गर्भवती महिला और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और डंपर में तोड़फोड़ कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी बनारसी साहू की बेटी रीनू (28) गर्भवती थी। कुछ दिनों पहले ही रीनू अपनी चार वर्षीय बेटी रनिया के साथ मायके आयी थी। गुरुवार सुबह किसी काम से वह पिता की चूड़ा कुटाई की दूकान पर रनिया के साथ गई थी। लगभग आठ बजे बेटी को लेकर रीनू घर लौट रही थी। इस दौरान सड़क पर बैक हो रहे एक डंपर से कुचलकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने सोरांव- फूलपुर-हंडिया मार्ग पर जाम लगा दिया और डंपर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। रीनू की मौत से उसकी मां, पिता समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
