जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग वि0वि0 में क्रिकेट मैच का आयोजन

सूर्य प्रकाष मिश्र 
सीतापुर, चित्रकूट- जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग वि0वि0 में आयोजित सप्त दिवसीय विष्व विकलांग दिवस के चतुर्थ दिवस के अवसर पर विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 योगेष चन्द्र दुबे तथा कुलसचिव प्रो0 गिरिजा प्रसाद दुबे एवं वित्तअधिकारी श्री आर0पी0 मिश्र ने संयुक्त रूप से खेलकूद प्रतियोगिताओं में अस्थि विकलांग बालिका वर्ग की क्रिकेट मैच का षुभारम्भ किया एवं विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 योगेष चन्द्र दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि विष्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार बालिका वर्ग की क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जो कि बहुत ही रोचक है। मै सभी संयोजक टीम को इसके लिए बधाई देता हूं।
बालिका वर्ग की टाइगर स्पोर्टिंग क्लब तथा स्पर्धा स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें स्पर्धा स्पोर्टिंग क्लब ने टाइगर स्पोर्टिग क्लब को 11 रनो से पराजित किया। मैन आफ द मैच प्रगति देवी 26 रन तथा मैन आफ द सीरीज संगीता पटेल ने 04 विकेट लेकर अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कप्तान षषि दुबे ने कहा कि खेलकूद से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। श्रवणबाधित क्रिकेट मैच पुरुष वर्ग में स्नातक टीम ने बी0सी0ए0 टीम को 32 रनो से पराजित किया। इस टीम के कप्तान अंषुल दुबे ने कहा कि आज हम लोगो ने कडी मेहनत के साथ इस मैच को जीतने में सफलता प्राप्त की है। इसके लिए मै पूरी टीम को बधाई देता हूं। दूसरी तरफ विषेष चेस प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला स्थान प्रकाषराम विष्वकर्मा दृष्टिबाधित ने जीत हासिल की। तथा श्रवणबाधित चेस प्रतियोगिता में आलोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की। इस अवसर पर डीन डा0 महेन्द्र उपाध्याय, विकलांग दिवस के संयोजक डा0 विनोद मिश्र, सहित विष्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता का आनन्द लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post