पुलिसिया संरक्षण मे तिराहे पर डग्गामार वाहनो का जमावड़ा बना कोढ़ मे खाज -
मुंगराबादशाहपुर |उत्तर रेलवे के वाराणसी -प्रतापगढ़ -लखनऊ रेल प्रखण्ड पर स्थित बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के निकट क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के अभाव मे लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है |आलम यह है कि ट्रेनों के अधिक आवागमन होने के कारण ज्यादातर समय रेलवे फाटक बंद रहने से यातायात बुरी तरह बाधित होता रहता है। मुगराबादशाहपुर नगर के एक प्रमुख हिस्से से दूसरे प्रमुख हिस्से को जोड़ने के साथ ही इलाहबाद राज मार्ग पर होने से क्रासिंग लोगों के जानमाल की सुरक्षा तो करती है लेकिन फाटक ब बंद होने पर लगने वाला जाम लोगों की परेशानियों को भी बढ़ा रही है।
इस रेलवे स्टेशन से दिनभर में लगभग 30से ज्यादा ट्रेन गुजरती है और प्रत्येक गाड़ी के आने से कुछ देर पहले ही गेट बंद करना होता है जो गाड़ी के गुजरने के बाद ही खुलता है। मुगराबादशाहपुर तीन जिले के सीमा पर स्थित है | अधिकतम विद्यालय महाविद्यालय व महिला महाविद्याल़य इसी रास्ते में पड़ते हैं। जिसके लिए क्रासिग पार करना ही पड़ता है। बादशाहपुर वालो का प्रमुख व्यवसाय व आपातकालीन चिकित्सा का केन्द्र इलाहाबाद है |मुख्य बात यह भी है कि इलाहाबाद से जौनपुर आजमगढ बलिया देवरिया पडरौना कुशीनगर गोरखपुर सोनौली मऊ इत्यादि जगहो पर जाने के लिये यह प्रनुख मार्ग है |
जो लोगों को आवश्यक कार्य हेतु वहां तक तो जाना ही होता है। इसलिए दिन के समय आवागमन ज्यादा रहता है। लगातार ट्रेनों की बढ़ती संख्या की वजह से यह समस्या और गंभीर रूप लेती जा रही है। इस क्रासिंग वाले रास्ते पर दिन मे बंद क्रासिंग के चलते सड़कों पर दूर तक जाम लग जाता है। तो दूसरी ओर पुलिसिया संरक्षण मे थाने के दक्षिणी तिराहे पर डग्गा मार वाहनो का होने वाला जमावड़ा कोढ़ मे खाज बन गया है |जिससे यह समस्या दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। लोगों का मानना है कि यदि क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण करा दिया जाय तो लोगो को इस समस्या से निजात मिल जायेगी | सूत्रो की माने तो मुगराबादशाहपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 2016-17 के रेल बजट मे दर्शाया तो गया लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही किया जा सका |एक तो रेलवे फाटक बंद हो जाने पर लगने वाले जाम से लोग जूझ ही रहे होते है ऊपर से तिराहे पर बनाये गये डग्गा मार वाहनो का अड्डा व लगने वाला जमावड़ा कोढ़ मे खाज बन गया है |
तिराहे पर होने वाले डग्गामार वाहनो को उनके निर्धारित स्थल पर भेजने की मुगरा पुलिस कोई सार्थक प्रयास क्यो नही कर रही इसे तो वही बता सकती है लेकिन लोगो की माने तो प्रतिदिन डग्गामार वाहनो से इस पड़ाव अड्डे से होने वाली तकरीबन तीन हजार को पुलिस गवांना नही चाहती | जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है | लोगो का मानना है कि क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियो द्वारा भी कोई सार्थक प्रयास नही किया गया |जिसके कारण समस्या दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है | यद्यपि इस मामले को लेकर बिधान सभा मुगराबादशाहपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय शंकर दूबे अज्जू ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर लोगो को हो रही परेशानी से अवगत कराया था जिस पर रेल मंत्री ने शीघ्र ही ओबर ब्रिज बनवाने का आश्वासन भी दिया था |
लेकिन लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी कोई निर्माण कार्य शुरू नही हो सका | समाज सेवी व श्री राम लीला कमेटी गुड़हाई के अध्यक्ष पशु पति नाथ गुप्त ,शैलेन्द्र साहू ,अखिलेश जायसवाल सहित अन्य प्रबुद्ध जनो ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ ही सांसद के पी सिंह व रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कर इस बिकट समस्या से निजात दिलाने की मांग की है |
