जैदपुर, बाराबंकी।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओ को मनाने व रिझाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे है ।
विदित हो कि नगर निकाय चुनाव अब अंतिम दौर मे चल रहा है जिसमे आगामी 29 तारीख को मतदाता अपना फैसला मत के जरिये सुनाएंगे किन्तु प्रत्याशी व उनके समर्थको के द्वारा तरह तरह के आश्वासन अनुनाय विनय करके अपनी अपनी दावेदारी मजबूत करने मे लगे हुए है।निवर्तमान चेयरमैन रियाज अहमद,पूर्व चेयरमैन जियाउर्ररहमान अंसारी,पूर्व चेयरमैन अलीम अंसारी के पुत्र दाऊद अंसारी,सालिम नेता,तफज्जुल हुसैन अंसारी,कमल राजपूत अपने अपने प्रत्याशी के लिए दिन रात मतदाताओ से घर घर जनसम्पर्क करने के साथ ही जनसभा कर वोट देने की अपील कर रहे है।इसी क्रम मे नगर पंचायत ज़ैदपुर से निर्दलीय उम्मीदवार चाॅद बीबी के पक्ष मे मोहल्ला शाहकटरा मे निवर्तमान चेयरमैन रियाज अहमद द्वारा एक जनसभा को सम्बोधित किया गया।जिसमे रियाज अहमद ने कहा कि मैने मोहब्बत के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चला हूॅ।मैंने कभी जात पात की राजनीति नही की चाहे अमीर हो या गरीब सभी को सम्मान देने के साथ-साथ उनका काम किया है यही कारण रहा कि कस्बे मे बिना भेदभाव के जितना विकास पाॅच सालो मे हुआ उससे ज्यादा विकास कभी नही हुआ था।वही आज तफज्जुल हुसैन अंसारी,सालिम नेता,कमल राजपूत ने भी अपने समर्थको के साथ टोलियो मे निकल कर अपने अपने प्रत्याशी के लिए मतदाताओ से मिलकर नगर पंचायत के विकास व अन्य मुद्दे पर वोट देने की अपील मतदाताओ से करते रहे। रियाज अहमद की जनसभा के अवसर पर राईस प्रमुख,अर्जुन कश्यप,कौसर रिजवी,डीएम वर्मा,तबरेज खान,हकीमुद्दीन मुखिया, दिनेश सोनी,अबू जुनैद अंसारी,गुलफाम रिजवी, अब्बास बाड़े वाले,हाजी मोहर्रम अली राइन,जावेद रिजवी,हाजी सगीर उर्फ गुड्डू,रामेश्वर कनौजिया, मोहम्मद अब्बास,सुनील कुमार निगम, रमन्शु गुप्ता, धीरज जायसवाल,आलम राइन, अबसर शाह,मोहम्मद वसी जोगी,हुसैन अली,सलीम शाह आदि मौजूद रहे।जनसभा का संचालन छात्र संघ के नेता कामिल रिज़वी ने किया।
